उदयपुर। रोटरी क्लब सूर्या का आज एक निजी होटल में वर्ष 2024-25 का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जाधपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्टेलिजेन्स डॉ. अजयसिंह,विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रांन्तपाल विकास श्रीमाली एवं पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंधवी थे।
इस अवसर पर डॉ. अजयसिंह ने कहा कि रोटरी विश्व में पूरी शिद्दत के साथ मानवता की सेवा कर रही है। मन से पवित्र रहेंगे तो ही मानवता की सेवा कर पायेंगे। हमारी कार्य करने की मंशा ही हमारें कार्य को सफल बनाती है।
समारोह में निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल,सचिव शाहिद हुसैन,विकं्रात शाकद्विपी,धीरज जोशी, निधि सक्सेना, पुनीत सक्सेना,अमित माथुर,मनीष बेन्जामिन,डॉ.छगन पटेल,जयश्री बेन्जामिन,गजेन्द्र अग्रवाल,उमेश शर्मा,संदीप, प्राची शाकद्विपी ,प्रदीपसिंह चौहान व सुनीता शर्मा को शपथ दिलायी।
सिंघवी ने कहा कि रोटरी विश्व में सबसे ज्यादा जनहित के मुद्दों पर समाज सेवा करने में अग्रणी रहती है। कहंी पर भी केाई आपदा आयें तो रोटरी सबसे शीघ्र पंहुचती है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा कि वे इस वर्ष प्रतिमाह महिलाओं के लिये चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा क्लब पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं सर्व धर्म के त्यौहार मनायेगा।
समारोह में धीरज जोशी व अमित माथुर ने संगीतमय गीतों की,दर्शना जोशी सहित नन्हीं बालिका ने संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति दे कर समारोह में समां बांध दिया।
चार्टर अध्यक्ष पुनीत सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब की 4 वर्ष की सेवा यात्रा की जानकारी दी। निवर्तमान अध्यक्ष विक्रंात शाकद्विपी ने विगत वर्ष किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन निधि सक्सेना,जयश्री बेन्जामिन,सुनीता शर्मा ने किया। अंत में सचिव शाहिद हुसैन ने आभार ज्ञापित किया।
राइजिंग राजस्थान : सलूंबर में 32 एमओयू के जरिए 503 करोड़ का निवेश
उदयपुर। सलूंबर में जिला स्तर पर एक दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन बुधवार को लवकुश शिक्षण संस्थान सलूंबर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलूंबर विधायक श्रीमती शांतादेवी…