जयपुर। राजस्थान में बुधवार को 1853 नए कोरोना केस आए है। अकेले जयपुर में 1138 केस आए है। इतने आंकड़ों के साथ ही हडकंप मच गया है। पूरे प्रदेश में लोगों की चिंता बढ़ गई है। सरकार के अधिकारी भी नई गाडइलाइन की तैयारी में लग गए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी एक बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक रैलियों पर तुरंत रोक लगाए, चुनाव नहीं टाल सकते, लेकिन कोविड को देखते हुए प्रचार के दूसरे तरीके अपनाने चाहिए। जिलेवार कोरोना केस जयपुर 1138 जोधपुर 230 अजमेर 74 अलवर 79 कोटा 53 भरतपुर 36 सीकर 36 भीलवाड़ा 31 बीकानेर 34 प्रतापगढ़ 23 उदयपुर 28 सिरोही 14 सभी जिलों को मिलाकर कुल 1853