उदयपुर के पत्रकारों ने एडिटर शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

उदयपुर। सोमवार को लेक सिटी प्रेस क्लब की और से जय राजस्थान के प्रकाशक संपादक शैलेश जी व्यास के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभा में प्रेस क्लब के साथियों ने शैलेश व्यास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि गत 12 फरवरी को श्री शैलेश जी का 70 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था।
सभा के प्रारंभ में लेक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत ने शैलेश जी का जीवन परिचय देते हुए उन्हें एक जिंदा दिल व्यक्तित्व का धनी बताया। सभी से हमेशा स्नेह और अपनत्व से मिलने वाले शैलीजी का यूं अचानक चले जाना पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति है। पत्रकारिता में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रेस क्लब उन्हें हमेशा याद रखेगा।
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उदयपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर सहेलियों की बड़ी में हुए एट होम कार्यक्रम में शैलेश जी से मुलाकात हुई थी। उस‌ दौरान अपने जानी वाले अंदाज में ही वो मुझसे मिले और बातें की। उसे देखते हुए आज यकीन ही नहीं हो रहा है कि शैलेश जी हमारे बीच में नहीं है। उसे दिन मजाक में जब उनसे कहा कि शैलेश जी आप पर बुढ़ापा हावी हो रहा है तो उन्होंने अपने जानी वाले अंदाज में ही कहा कि जानी कभी बूढ़े नहीं होते जानी। ऐसे हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति का यूं अचानक चले जाना हमारे पत्रकारिता जगत के लिए बड़ा ही पीड़ादायक है। शैलेजी की एक खासियत यह भी थी कि वह कभी भी किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे। उनका व्यवहार सभी के साथ एक समान रहता था
सुनील पंडित ने कहा कि पिछले साल 26 जनवरी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुझे लेक सिटी प्रेस क्लब की ओर से दिए जाने वाले चंद्रेश व्यास सम्मान से मुझे सम्मानित किया गया। मुझे गर्व है कि मुझे यह सम्मान मिला। चंद्रेश जी व्यास शैलेश जी के पिता श्री थे। हालांकि मैं कभी शैली जी से मिल नहीं पाया उनसे फोन पर जरूर बात होती रहती थी। लेकिन उनके बारे में जिस तरह से उनके जिंदा दिल्ली के किस्से सुनता हूं तो मुझे लगता है कि मैं उन जैसे व्यक्तित्व से मिलने से वंचित कैसे रह गया। शैलेश जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। हमें भी आपस में कटुता भुलाकर एक दूसरे से इसी तरह मिलजुल कर रहना चाहिए।
मनोज आचलिया ने शैलेश जी के साथ बिताए हुए दिनों को याद करते हुए कहां की उन जैसा जिंदा दिल और व्यवहार कुशल व्यक्ति मिलना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है। वह जब भी मिलते थे हमेशा हंसते मुस्कुराते मिलते थे और चाहे छोटा हो या बडा सभी से सामान स्नेह रखते थे।
डाक्टर अजातशत्रु शिवरति ने कहा कि शैलेश जी उनके जीवन में एक मार्गदर्शक की तरह थे। उन्होंने जब भी कुछ लिखा शैलेश जी ने न केवल उसकी तारीफ की बल्कि जय राजस्थान में उसे स्थान देखकर मेरी लेखनी को हमेशा प्रोत्साहित किया। ऐसे जिंदा दिल और मिलनसार व्यक्ति का यह अचानक चला जाना वाकई में असहनीय और पीड़ादायी है।


जय राजस्थान के समाचार संपादक भूपेंद्र कुमार चौबीसा ने कहा कि जय राजस्थान से उनका जुड़ा 1984 से हुआ था। तब शैलेश जी के पिता श्री चंद्रेश जी व्यास जय राजस्थान का संचालन करते थे। उनके देवलोक गमन के बाद जय राजस्थान की बागडोर शैलेश जी ने संभाली थी। तब से लेकर आज तक मेरा शैलेश जी से जुड़ाव रहा है। जिस तरह से उन्होंने लिखने की आजादी प्रदान की वह मेरे लिए बेमिसाल है। इतने सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जिस दिन हम साथ नहीं बैठे या फोन पर बात नहीं हुई। उनके व्यक्तित्व के बारे में एक ही लाइन पर्याप्त होगी की शैलेश जी आपने जीते जी जिंदगी को तो मजाक बना ही रखा था लेकिन जाते-जाते मौत को भी मजाक बना गये।
श्रद्धांजलि सभा में लेक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री रफीक पठान, जय राजस्थान के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र हिलोरिया, मुकेश हिंगड, नितिन, अविनाश जगनावत,प्रदीप सिंह भाटी, कैलाश टाक, हरीश शर्मा, ओम पूर्बिया, रमेश भटनागर, रोबिन गोड, अमानत, युनूस खान, अब्दुल अजीज सिंधी, महावीर, राजेश डागी , तूफान, योगेश सुखवाल,अमानत अली,लखन शर्मा सहित प्रेस क्लब के साथी उपस्थित थे।

Related Posts

नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाई में मंगलवार दिनांक 09.12.2025 को तारा संस्थान सेक्टर -6 उदयपुर की और से कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण…

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 20,000 ऊनी स्वेटर जरूरतमंदों को किए समर्पित

उदयपुर/नाथद्वारा/राजसमंद। बुधवार को मानवाधिकार दिवस तथा 1989 में तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा को प्रदत्त नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर उदयपुर स्थित सामोर बाग में…

You Missed

उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

  • December 12, 2025
  • 4 views
उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

  • December 12, 2025
  • 5 views
उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

  • December 12, 2025
  • 4 views
नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

  • December 11, 2025
  • 3 views
उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

  • December 11, 2025
  • 4 views
उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी

  • December 10, 2025
  • 5 views
उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी