उदयपुर के पत्रकारों ने एडिटर शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

उदयपुर। सोमवार को लेक सिटी प्रेस क्लब की और से जय राजस्थान के प्रकाशक संपादक शैलेश जी व्यास के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभा में प्रेस क्लब के साथियों ने शैलेश व्यास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि गत 12 फरवरी को श्री शैलेश जी का 70 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था।
सभा के प्रारंभ में लेक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत ने शैलेश जी का जीवन परिचय देते हुए उन्हें एक जिंदा दिल व्यक्तित्व का धनी बताया। सभी से हमेशा स्नेह और अपनत्व से मिलने वाले शैलीजी का यूं अचानक चले जाना पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति है। पत्रकारिता में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रेस क्लब उन्हें हमेशा याद रखेगा।
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उदयपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर सहेलियों की बड़ी में हुए एट होम कार्यक्रम में शैलेश जी से मुलाकात हुई थी। उस‌ दौरान अपने जानी वाले अंदाज में ही वो मुझसे मिले और बातें की। उसे देखते हुए आज यकीन ही नहीं हो रहा है कि शैलेश जी हमारे बीच में नहीं है। उसे दिन मजाक में जब उनसे कहा कि शैलेश जी आप पर बुढ़ापा हावी हो रहा है तो उन्होंने अपने जानी वाले अंदाज में ही कहा कि जानी कभी बूढ़े नहीं होते जानी। ऐसे हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति का यूं अचानक चले जाना हमारे पत्रकारिता जगत के लिए बड़ा ही पीड़ादायक है। शैलेजी की एक खासियत यह भी थी कि वह कभी भी किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे। उनका व्यवहार सभी के साथ एक समान रहता था
सुनील पंडित ने कहा कि पिछले साल 26 जनवरी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुझे लेक सिटी प्रेस क्लब की ओर से दिए जाने वाले चंद्रेश व्यास सम्मान से मुझे सम्मानित किया गया। मुझे गर्व है कि मुझे यह सम्मान मिला। चंद्रेश जी व्यास शैलेश जी के पिता श्री थे। हालांकि मैं कभी शैली जी से मिल नहीं पाया उनसे फोन पर जरूर बात होती रहती थी। लेकिन उनके बारे में जिस तरह से उनके जिंदा दिल्ली के किस्से सुनता हूं तो मुझे लगता है कि मैं उन जैसे व्यक्तित्व से मिलने से वंचित कैसे रह गया। शैलेश जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। हमें भी आपस में कटुता भुलाकर एक दूसरे से इसी तरह मिलजुल कर रहना चाहिए।
मनोज आचलिया ने शैलेश जी के साथ बिताए हुए दिनों को याद करते हुए कहां की उन जैसा जिंदा दिल और व्यवहार कुशल व्यक्ति मिलना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है। वह जब भी मिलते थे हमेशा हंसते मुस्कुराते मिलते थे और चाहे छोटा हो या बडा सभी से सामान स्नेह रखते थे।
डाक्टर अजातशत्रु शिवरति ने कहा कि शैलेश जी उनके जीवन में एक मार्गदर्शक की तरह थे। उन्होंने जब भी कुछ लिखा शैलेश जी ने न केवल उसकी तारीफ की बल्कि जय राजस्थान में उसे स्थान देखकर मेरी लेखनी को हमेशा प्रोत्साहित किया। ऐसे जिंदा दिल और मिलनसार व्यक्ति का यह अचानक चला जाना वाकई में असहनीय और पीड़ादायी है।


जय राजस्थान के समाचार संपादक भूपेंद्र कुमार चौबीसा ने कहा कि जय राजस्थान से उनका जुड़ा 1984 से हुआ था। तब शैलेश जी के पिता श्री चंद्रेश जी व्यास जय राजस्थान का संचालन करते थे। उनके देवलोक गमन के बाद जय राजस्थान की बागडोर शैलेश जी ने संभाली थी। तब से लेकर आज तक मेरा शैलेश जी से जुड़ाव रहा है। जिस तरह से उन्होंने लिखने की आजादी प्रदान की वह मेरे लिए बेमिसाल है। इतने सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जिस दिन हम साथ नहीं बैठे या फोन पर बात नहीं हुई। उनके व्यक्तित्व के बारे में एक ही लाइन पर्याप्त होगी की शैलेश जी आपने जीते जी जिंदगी को तो मजाक बना ही रखा था लेकिन जाते-जाते मौत को भी मजाक बना गये।
श्रद्धांजलि सभा में लेक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री रफीक पठान, जय राजस्थान के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र हिलोरिया, मुकेश हिंगड, नितिन, अविनाश जगनावत,प्रदीप सिंह भाटी, कैलाश टाक, हरीश शर्मा, ओम पूर्बिया, रमेश भटनागर, रोबिन गोड, अमानत, युनूस खान, अब्दुल अजीज सिंधी, महावीर, राजेश डागी , तूफान, योगेश सुखवाल,अमानत अली,लखन शर्मा सहित प्रेस क्लब के साथी उपस्थित थे।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन