उदयपुर। तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया गया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा बाबेल ने बताया कि सावन मेले का उद्घाटन मानसी मंडल प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया ने फीता काट कर किया।
मेला संयोजक कनिका जैन तथा रुचिता जैन ने बताया कि कृष्णा वाटिका पॉप अप टाउन में आयोजित मेले में सावन में त्योहारों के समय महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सामग्री की दुकान उपलब्ध कराई गई है। जिसमें घर पर महिलाओं द्वारा निर्मित राखियां, खाद्य सामग्री, डेकोरेशन आइटम ब्यूटी प्रोडक्ट पेंटिंग कुर्ती पेंट साडि़यां कॉस्मेटिक आइटम बेकरी आइटम आदि महिलाओं द्वारा ही बेचे जा रहे हैं।
बतौर मुख्य अतिथि रश्मि पगारिया ने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने में यह मेले बहुत सहायक होते हैं। एंटरप्रेन्योर महिलाओं को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक प्लेटफार्म मिलता है। बारिश के इस मौसम में राखी के त्योहार के समय यह मेला ’सबसे सस्ता सबसे अच्छा’ बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री ज्योति कच्छारा ने बताया कि मेले में तीन दिन तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी रखी जा रही है, जिसमें महिलाओं के बेकिंग क्लास, जुंबा क्लास, योगा क्लास के साथ बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के भी कई कार्यक्रम है। इसमें लगभग 25 एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने दुकानें लगाई है तथा नो प्रॉफिट नो लॉस में अपनी पहचान बना रही हैं।