उदयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में उदयपुर संभाग के भाजपा विधायकों से आने वाले बजट को लेकर सुझाव मांर्गे। इस पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने प्रस्ताव दिया कि न्यायालय परिसर को बलीचा में पूर्व में मिली जमीन पर भवन बनाकर शिफ्ट किया जाए और आयड़ चौकी को थाना बनाया जाए।
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर संभाग के सभी भाजपा विधायकों की बैठक ली और बैठक में आने वाले बजट में सभी भाजपा विधायकों से अपने-अपने विधानसभा के लिए तीन-तीन प्रस्ताव मांगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्ताव मांगने पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपनी ओर से तीन प्रस्ताव रखे, जिसमें मुख्य रूप से आयड़ पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत किया जाए ताकी असामाजिक तत्वों को काबू में किया जाए। इसके साथ ही विधायक जैन प्रस्ताव ने दिया कि न्यायालय परिसर के लिए पूर्व में बलीचा मेें करीब 80 बीघा जमीन आवंटित हो चुकी है और वर्तमान में न्यायालय परिसर में जगह की काफी कमी है। ऐसे में आवंटित हुई जमीन पर भवन बनाकर कोर्ट चौराहे पर स्थित न्यायालय परिसर को वहां पर शिफ्ट किया जाए। इसके साथ शहर विधायक ताराचंद जैन ने तीसरा प्रस्ताव दिया कि प्रतापनगर से बलीचा मार्ग पर स्थित आयड़ नदी पर वर्तमान में 2 लेन पुलिया मौजूद है, जबकि इसक दोनों तरफ 4 लेन सडक़ बनाई जा चुकी है। ऐसे में यह 2 लेन पुलिया बोटलनेक बन गई है। इस पुलिया पर यातायात का भारी दबाव रहता है, ऐसे में यहां पर 4 लेन की पुलिया बनाई जाए। शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रस्तावों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया है। इस मौके पर केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, सलूम्बर विधायक शांता देवी मीणा सहित संभाग के भाजपा विधायक मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया से भारत हारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जसप्रीत बुमराह रहे बेस्ट बॉलर
सिडनी। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इंडिया टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत…