उदयपुर। थाना सविना की पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्रवाई कर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिह तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व श्रीमती शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास ने नेला तालाब के पास पहुंचे तो वहां पांच से छः व्यक्ति गोल घेरा बनाकर ताश के पतों पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे घेरा देकर पकड कर नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः चमन सिह निवासी सवीना खेडा, नरेश निवासी स्वराज नगर, सुरजपोल, भावेश किशनपोल, हिमान्शु निवासी खैरादीवाडा, राहुल निवासी स्वराजनगर व सुरेश निवासी स्वराज नगर बताया। जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर जुआ खेलना 13 आरपीजीओ का अपराध होने से उनके पास से कुल 21500 रूपये जुआ राशि बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
उदयपुर में 1265 कार्यों के लिए 650.11 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी, देखे सूची
उदयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत आमजन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री दिया कुमारी ने प्रदेश भर में 1265 सड़क…