उदयपुर। थाना सविना की पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्रवाई कर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिह तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व श्रीमती शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास ने नेला तालाब के पास पहुंचे तो वहां पांच से छः व्यक्ति गोल घेरा बनाकर ताश के पतों पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे घेरा देकर पकड कर नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः चमन सिह निवासी सवीना खेडा, नरेश निवासी स्वराज नगर, सुरजपोल, भावेश किशनपोल, हिमान्शु निवासी खैरादीवाडा, राहुल निवासी स्वराजनगर व सुरेश निवासी स्वराज नगर बताया। जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर जुआ खेलना 13 आरपीजीओ का अपराध होने से उनके पास से कुल 21500 रूपये जुआ राशि बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
उदयपुर के तक्ष जैन ने बनाया विश्व कीर्तिमान, पिता आगरा एयरफोर्स में
उदयपुर। उदयपुर शहर के तक्ष जैन ने विश्व कीर्तिमान बनाया है। उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी आठ वर्षीय तक्ष जैन ने 1 मिनट 27 सैकंड में यूनाइटेड नेशन के…