जिंक फुटबॉल अकादमी बनी राजस्थान की चैंपियन; आई-लीग 3 के लिए क्वालीफाई किया

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक (एनएसई: हिंदजिंक) की जिंक फुटबॉल अकादमी चार साल में दूसरी बार राजस्थान लीग सीनियर पुरुष ए-डिवीजन 2024-25 की चैंपियन बनी।
लीग में सबसे युवा टीम, जिसकी औसत आयु केवल 18.3 वर्ष है, के साथ जिंक फुटबॉल अकादमी ने 2024-25 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। अकादमी ने राजस्थान की 10 टीमों के खिलाफ मुकाबला किया और शीर्ष पर रही। जावर स्थित अकादमी ने पूरे सत्र में 20 मैचों में 16 जीत हासिल की, 70 गोल किए और केवल छह खाए। टीम ने लगातार 13 मैचों में अपराजित रहने का सिलसिला भी जारी रखा और 16 क्लीन शीट दर्ज की, जिससे पिच के दोनों छोर पर उनका दबदबा कायम रहा।
हरियाणा से आने वाले बेहतरीन स्ट्राइकर करण बेनीवाल 16 गोल के साथ जिंक फुटबॉल अकादमी के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके साथी आशीष ने भी 12 गोल किए। अभियान के दौरान कुल 17 अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए, जिससे टीम की गहराई, संतुलन और बहुमुखी प्रतिभा उजागर हुई।
2017 में स्थापित जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रामीण भारत से जमीनी स्तर पर फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने में एक गेम-चेंजर रही है। ज़ावर में स्थित, AIFF-मान्यता प्राप्त 3-स्टार अकादमी ने अपनी स्थापना के बाद से 5,000 से अधिक युवा फुटबॉलरों को प्रशिक्षित किया है। उत्कृष्टता और समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ, अकादमी ने लगातार राष्ट्रीय स्तर के लिए होनहार खिलाड़ियों को तैयार किया है। मोहम्मद कैफ, प्रेम हंसदाक, साहिल पूनिया और आशीष मायला जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ी पहले ही भारतीय जर्सी पहन चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपनी पहचान बना चुके हैं।
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि लीग में जिंक फुटबॉल अकादमी की जीत पर हमें बेहद गर्व है। अधिकांश खिलाड़ी 2018 से अकादमी का हिस्सा हैं जब इसकी स्थापना की गई थी और यह जीत खेलों के माध्यम से भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के हिंदुस्तान जिंक के दृष्टिकोण को दर्शाती है। जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान करके हमारा लक्ष्य कल के चैंपियन का निर्माण करना है। हम युवा एथलीटों के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर चमकने के रास्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित, दो महीने तक चलने वाली यह लीग होम-एंड-अवे प्रारूप में खेली जाती है और यह अप्रैल में शुरू हुई थी। 20 मैचों के बाद, ट्रॉफी ज़ावर में वापस आ गई है। आरएफए अब आई-लीग 3 के लिए जेडएफए को नामित करेगा, जो भारतीय फुटबॉल का चौथा टियर है।
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि मैं जिंक फुटबॉल अकादमी को शानदार सीजन के लिए बधाई देता हूं और इस अत्याधुनिक अकादमी के युवा खिलाड़ियों को राजस्थान की शीर्ष टीमों के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर वास्तव में प्रसन्न हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये प्रतिभाशाली युवा राजस्थान और पूरे भारत में फुटबॉल के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
हिंदुस्तान जिंक, भारत की शीर्ष 10 सामाजिक प्रभाव कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है जोकि सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से खेल उत्कृष्टता, स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देती है। रणनीति और कार्यान्वयन भागीदार के रूप में फुटबॉल लिंक द्वारा समर्थित, अकादमी जमीनी स्तर पर उत्कृष्टता और राजस्थान और भारतीय फुटबॉल दोनों की बेहतरी के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
फुटबॉल के अलावा, हिंदुस्तान जिंक एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल में भी प्रतिभाओं को बढ़ावा देती है, जिससे जमीनी स्तर पर विकास के लिए संरचित रास्ते तैयार होते हैं। इसका प्रमुख आयोजन, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, जिसे भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के रूप में जाना जाता है, ने उदयपुर को वैश्विक दौड़ के नक्शे पर ला खड़ा किया है, जिससे पर्यटन और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा मिला है। इन पहलों के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक ने लगभग 30,000 लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, जिससे सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन के प्रति इसकी प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन