उदयपुर। उदयपुर के नए पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने जिले में अपराधों पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है। अभियान के तहत वांछित अपराधियों को पकडऩे के साथ ही अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब इस अभियान में जनता से भी मदद ली जाएगी।
एसपी राजीव पचार ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांछित चल रहे 31 अपराधियों की सूचना देने पर पुलिस उसे इनाम देगी। उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि अपराधियों की सूचना देने या फिर उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद करने पर पुलिस उस व्यक्ति को 5000 के नगद पुरस्कार देगी।
अभियान के पहले चरण में पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में चैकिंग अभियान चलाया था। जिसके तहत कुल 175 कबाड़ी की दुकान और गोदामों को जांचा गया। जिनमें 14 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 102 सीआरपीसी शुरू की गई है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *