

न्यू दिल्ली। प्रख्यात भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का न्यू दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। वे 80 साल के थे। नरेंद पिछले समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। गायक नरेंद्र चंचल के ब्रेन में क्लोटिंग थी। नरेंद्र चंचल अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।