उदयपुर। भींडर नगर पालिका में भाजपा का बेहद खराब प्रदर्शन के बाद भाजपा ने अब वल्लभनगर विधानसभा के उप चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।

भाजपा की विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिह पंवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सम्भाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, जिला प्रभारी व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वल्लभननगर बुथ प्रबंधक प्रभारी नाहर सिह जोधा एवं विधायक फूल सिंह मीणा की उपस्थिति में विस्तारकों एवं मण्डल प्रभारीयों ने अपनी बात रखी।

सम्भाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया व सन्गठन महामंत्री चंद्रशेखर के निर्देशानुसार उप चुनावों को लेकर बुथ स्तर तक के प्रबंधन की रणनीति ,चुनावी कार्यक्रमो की कार्ययोजना पूर्व योजना एवं पूर्ण योजना के सूत्र के आधार पर तैयार की गई है ।
प्रत्येक मण्डल पर 1 से 2 विस्तारकों को लगाया गया है व एक मण्डल प्रभारी प्रदेश की अनुशंसा से जिले द्वारा लगाया गया है ,जो आगामी 5 फ़रवरी से मण्डल ,शक्ति केन्द्र व बुथ स्तर तक कि बैठक लेकर बूथो के प्रबंधन से लेकर समस्त चुनावी कार्यक्रमो की रचना प्रदेश की योजना अनुसार विधानसभा में मूर्त करेंगे।
प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कहा कि विस्तारक ,प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष की त्रिस्तरीय व्यवस्था प्रत्येक मण्डल में अजेय बूथो की संख्या में बढ़ोतरी पर कार्य करेगी।सामाजिक प्रवास ,बुथ की बैठकें व बुथ केंद्रित चुनावी रचना ,मतदाता सम्पर्क जैसे बिंदुओं पर प्रभावी कार्य करना होगा।
बुथ प्रबंधक व युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहर सिह जोधा ने आगामी चुनावी करणीय कार्यो पर विस्तारकों व प्रभारीयो को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक फूल सिह मीणा , जिला महामंत्री चंद्रगुप्त सिह चौहान , महेंद्र औदीच्य , जिला उपाध्यक्ष राम कृपा शर्मा ,जिला मंत्री मोहब्बत सिह राव , ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री प्रेमचंद लोहार ,पूर्व विधायक दलीचंद डाँगी ,वल्लभननगर विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष व विस्तारक मौजूद रहे ।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *