

उदयपुर। कांग्रेस उदयपुर ग्रामीण द्वारा केंद्र सरकार के तीनों किसान कानून बिल का मशाल जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस उदयपुर ग्रामीण अध्यक्ष किशन डांगी ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर उदयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून का मशाल जला पारस चौराहे पर विरोध किया गया ,युवा नेता मुस्तफा शेख, गोपाल मीणा ,संजय गोलसर,अजय वसीटा लोकेश मेघवाल,सुरेश मेघवाल,करण राठौड़,नदिम शेख आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।