
उदयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को उदयपुर आए। बिरला का डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बिरला उदयपुर शहर में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने आए, बिरला का भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, शहर महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, डॉ किरण जैन, पूर्व पार्षद नानालाल वया, लव देव बागड़ी, रोबिन सिंह व भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली आदि ने स्वागत किया।