

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय भूगोल विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डा सीमा जालान (seema jalan) को विवि के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का सदस्य बनाया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने आदेश जारी करते हुए प्रोफेसर सीमा जालान को बाॅम का सदस्य नियुक्त किया। हाल ही में विवि के बाॅम के एक सदस्य के विवि से सेवानिवृत होने के बाद कुलपति ने प्रोफेसर सीमा जालान का नियुक्त किया। बता दें कि प्रोफेसर सीमा जालान को कुलपति के नाॅमिनी के रूप में बाॅम का सदस्य बनाया गया है।