उदयपुर। मावली में शादी के 18 दिन बाद ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार दुल्हन को राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को गुजरात में गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर की प्रताप नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लुटेरी दुल्हन गुजरात के गांधीनगर में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस की टीम आम नागरिक बनकर गुजरात पहुंची और फरार दुल्हन रीना को हिरासत में ले लिया। वही रीना से हुई शुरुआती पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथ ही उदयपुर निवासी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
लेकसिटी में कवि सम्मेलन : भूलकर नाज ना करना उधारी किस्मत पे,हमने बारिश में भी जलते मकान देखें हैं..
उदयपुर। जिला प्रशासन उदयपुर एंव रेाटरी कलब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज सुखाड़ि़या रंगमंच पर पं. विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान 2024 के तहत विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।…