उदयपुर। शहर के आयड़ संग्रहालय के सामने प्लास्टिक के ड्रम के गोदाम में लगी भीषण आग। आग के धमाके इस कदर थे आसपास रहने वाले लोगों के घरों के अंदर तक सुनाई दिए। आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची उससे पहले वहां भीड़ भी जमा हो गई। बाद में पुलिस निय़ंत्रण कक्ष पर सूचना दी गई तो प्रतापनगर पुलिस व हॉक की गाड़ी भी पहुंच गई। आग पर फायर स्टेशन से आई दमकल ने काबू पाई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया।
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत
उदयपुर। अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त…