उदयपुर। आदित्यार्क महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में आज आयोजन समिति संयोजक प्रदीप श्रीमाली ओर समिति ओर युवा तरुनाई द्वारा राजस्थान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मूंदड़ा का भव्य स्वागत अभिनंदन कॉलेजियम सेक्टर 13 पर किया गया।
डा अलका मूंदड़ा और समिति संरक्षक गोविंद दीक्षित के द्वारा शहर की प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया वहां पर समिति के तत्वाधान में डा अलका जी मूंदड़ा, समिति संरक्षक भाजप जिला प्रवक्ता गोविंद दीक्षित, भाजपा नेता समिति संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला और रचनात्मक क्षेत्र में नेपाल में सम्मानित होने पर भावना श्रीमाली शाल उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गयाओर सामाजिक क्षेत्र में हर संभव तत्परता से सदैव अग्रणी भूमिका भूपेन्द्र श्रीमाली का इंडियन बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह , पीएचडी डिग्री पर डा उमा भाटी, उदयपुर में बेस्ट मंडप बनाने पर जयेश खींची,कल्लव पंचाल को एमबीबीएस एवं शरद बनावत को पदोन्नति पर उपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं स्वागत अभिनन्दन किया गया।
आयोजन में आज महाराणा प्रताप अधिकृत गाइड एसोसिएशन अध्यक्ष कोमल सिंह ,भाजपा सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष अमृत मेनारिया, नेमीचंद आचार्य ,कार्यक्रम संयोजक सुमित पानेरी, महिला संयोजक निवेदिता जोशी, नीता नंदवाना, नितिन कालरा मनीष पोखरना, संतोष भटनागर,विष्णु ग्वाला, सूरज चौहान सहित बड़ी संख्या में युवा तरुनाई अनेक गणमान्य ओर विभिन्न क्षेत्र में लगे हुए स्नेही जन का सम्मान समिति की ओर से किया गया ।। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्र मंगल जनमंगल कल्याण का आयोजन आदित्यार्क महोत्सव 14 जनवरी को महाकाल मंदिर गंगा घाट पर प्रातः 8 बजे किया जायेगा इसके लिए आयोजन समिति का गठन कर शहर में निमंत्रण दिए जाएंगे और सभी उपस्थित जनों को इस आयोजन में आने के लिए आमन्त्रित किया हैं सुमित पानेरी ने पधारे अतिथि ओर युवा टीम मातृत्व शक्ति का आभार व्यक्त किया






