उदयपुर (अमोलक न्यूज़ Amolak News) स्वामी विवेकानंद जयंती (विश्व युवा दिवस) के अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय द्वारा “रन फॉर स्वदेशी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाते हुए भारतीय उत्पादों एवं सेवाओं के उपयोग से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना से भी जुड़ा हुआ विषय है।

सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. देवेंद्र श्रीमाली ने बताया कि स्वदेशी के संदेश को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से “रन फॉर स्वदेशी” का आयोजन किया गया। “जब भी बाजार जाएंगे, माल स्वदेशी लाएंगे” जैसे प्रेरक नारों के साथ शिक्षकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. शिल्पा वर्डिया, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. विनोद कुमार मीणा सहित अतिथि शिक्षक एवं शोधार्थी भी उपस्थित रहे। आयोजन ने युवाओं में स्वदेशी के प्रति जागरूकता एवं राष्ट्रीय कर्तव्यबोध को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।






