उदयपुर (अमोलक न्यूज़ Andolan News) । शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पहाड़ा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या कार्यक्रम की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सालवी व संदर्भ व्यक्ति जगदीश जाट एवं देवीलाल रावत उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य डॉ. सीमा आमेटा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने एमजीजीएस पहाड़ा स्कूल को इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में राजकीय विद्यालय व निजी विद्यालयों के 25 संस्था प्रधान/ प्रभारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 25 जनवरी 2026 को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या कार्यक्रम की सफल क्रियान्वित्ती पर विस्तृत चर्चा की गई। धन्यवाद उप प्रधानाचार्य सुलोचना जैन ने दिया।






