उदयपुर (अमोलक न्यूज Amolak News)। पूर्व CM अशोक गहलोत के करीबी रहे डूंगरपुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया के उदयपुर की फर्मों पर CGST की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे डबोक एयरपोर्ट से सटे ऑफिस पर कार्रवाई का दूसरा दिन है।
आज दोपहर में CGST की टीमें डबोक स्थित KRE Arihant पहुंचीं। इसके बाद टीम ने कई लोगों से पूछताछ करते हुए दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है।
खोड़निया के बेटे आदिश खोड़निया ग्रुप का संचालन करते हैं। इससे पहले 18 दिसंबर 2024 को ED ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में उनके घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी।
अक्टूबर 2023 में भी ईडी की टीम ने खोड़निया के सागवाड़ा ऑफिस पर छापेमारी की थी। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी।





