उदयपुर (अमोलक न्यूज़ Andolan News)। उदयपुर ट्रैवेल एजेंट एसोसिएशन (यूटीएए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने उनके साथ शिष्टाचार बैठक कर उदयपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे पहलों की समीक्षा की।
इसमें सतत पर्यटन विकास के लिए नए अवसरों के बारे में वार्ता की गई। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने पर्यटन विकास को समर्थन देने के लिए नवीन प्रचार रणनीतियों और मजबूत साझेदारियों की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में यूटीएए के अध्यक्ष विनीत दमानी एवं अन्य सदस्य मनोज सहायता, जितेंद्र अग्रवाल, सुनील राव, दीपक जैन, हितेन्द्र मेहता, निर्मल जैन, लियोनार्ड क्रिश्चियन, ताहिर उदयपुरवाला आदि उपस्थित रहे।






