नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में नई दिल्ली में रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।
बैठक में दिनभर भाजपा के संगठनात्मक ढांचे पर बातचीत हुई। राज्यों की स्थिति पर और राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में होने वाले उपचुनाव और पांच राज्यों के चुनावों पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष राजस्थान के संगठनात्मक ढांचे के बारे में जानकारी दी।
इसमें सभी प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारियों को आमंत्रित किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया से भारत हारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जसप्रीत बुमराह रहे बेस्ट बॉलर
सिडनी। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इंडिया टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत…