जयपुर। मातृकुंडिया में शनिवार को हुए किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जमकर गरजे। करीब एक लाख की भीड का दावा किया गया है।
संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि मेवाड़ में आजादी की लड़ाई के लिए कई आंदोलन हुए, मेवाड़ ने प्रदेश को कई मुख्यमंत्री दिए। उन्होंने जनता से कहा कि राज्य बजट में सबका बीमा कर दिया है, बोले बजट में मेरी तीन घंटे की स्पीच थी, सिनेमा हाल में पिक्चर देखने जाते है, वहां भी इंटरवेल होता है,मैंने बिना ब्रेक लिए बजट पढ़ा है।
बजट में बजट में किसानों को बहुत कुछ दिया है, खेती पर सब्सिडी दे रहे है, आने वाले दिनों में खेतों पर लगे सोलर से बिजली पैदा होगी।
मंच पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष
गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरीश चौधरी, रघु शर्मा, प्रताप सिंह, खाचरियावास, उदयलाल आंजना, रघुवीर सिंह मीणा आदि मौजूद थे। सम्मेलन की भीड़ ने मंत्री उदयलाल आंजना का कद बढ़ा दिया है।
अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने पर खलबली मच गई। बैग में पांच डेटोनेटर गुल्ले और छड़ियां…