

उदयपुर। कोरोना वैक्सीनेशन में उदयपुर के प्रयास हुए सफल। वैक्सीनेशन में उदयपुर आया राजस्थान में अव्वल।
बुधवार को 17 हजार 607 डोज देकर उदयपुर ने हासिल की यह उपलब्धि, इसके साथ ही पूरे राज्य में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन देने का मिला गौरव, चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने भी की सराहना, कहा विशिष्ट प्रयासों से मिली उपलब्धि। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा बोले-टीम उदयपुर की है उपलब्धि, शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के बगैर नहीं रुके यह सिलसिला, वैक्सीनेशन से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित, कलेक्टर देवड़ा ने टास्क फोर्स की बैठक में गत सप्ताह ही दिए थे लक्ष्य, शहर में 3 हज़ार और हर ब्लॉक में एक-एक हज़ार का लक्ष्य।