नई दिल्ली/मुंबई । देश दुनिया में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालात बेकाबू हो रहे है। सरकार की मंशा है कि लॉकडाउन ही नौबत नहीं आए और लगाना भी नहीं चाहते है लेकिन हालात सोचने को मजबूर कर रहे है। लॉकडाउन नहीं लगाने की बात करने वाली सरकारें चिंतित है और आखिर महाराष्ट्र में तो लॉकडाउन ही एक मात्र रास्ता बताया गया है।

पूरी रिपोर्ट में पढ़े कोरोना का खोफ एक मिनट में

  • महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा केस आए।
  • अब वहां टोटल लॉकडाउन करने की तैयारी की जा रही है
  • कोरोना पर बनी टास्क फोर्स ने लॉकडाउन की सिफारिश भी कर दी
  • हिंगोली जिले में रविवार से ही एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है।
  • हिंगोली में 29 मार्च सुबह 7 बजे से 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा।
    औरंगाबाद में भी 30 मार्च की आधी रात से 8 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय
  • बीड जिले के केज तालुका के विदा गांव में पिछले 80 सालों से चली आ रहे गधा जुलूस को निरस्त किया
  • सीएम उद्धव ठाकरे एक दिन पहले बोल चुके महाराष्ट्र में धारा 144 से काम नहीं चलने वाला।
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। रविवार को यहां 40,414 नए केस सामने आए हैं।
  • मुंबई में पिछले 24 घंटों में 6923 नए केस सामने आए। इसके अलावा 12 लोगों की मौत भी हुई।

देश में कोरोना
पिछले 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में आए। यहां बीते 3 दिन से लगातार 60 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। रविवार को 68,206 संक्रमितों की पहचान हुई।

दुनिया में

पिछले 24 घंटे के अंदर दुनियाभर में 5.80 लाख से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हुई। हर दिन 4 लाख से कम लोग संक्रमित पाए जा रहे थे। नए मरीजों के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए पाकिस्तान समेत 37 देशों में कोरोना की तीसरी और चौथी लहर का डर सताने लगा है। इसमें अमेरिका, ब्राजील, यूके, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, इटली, यूक्रेन, स्पेन जैसे देश भी शामिल हैं।

राजस्थान
प्रदेश में इस साल पहली बार कोरोना के केस एक हजार के पार गए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में कोरोना के 1081 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 की मौत हुई है। राजस्थान में इस महीने जिस तेजी से मामले बढ़े हैं, उसने पिछले साल अप्रैल, मई, जून और इस साल के जनवरी और फरवरी में मिले केस को पीछे छोड़ दिया है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *