जयपुर। महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा REETexam का राजस्थान में भारी विरोध होने के बाद अब इस परीक्षा को राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है। 25 अप्रेल को होने वाली रीट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार अब यह परीक्षा 20 जून को होगी।
बता दे कि इस परीक्षा को लेकर जैन समाज ने भारी विरोध किया और इसके साथ कई संगठन भी आगे आए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई नेताओं ने भी इस परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी।
पिछोला झील में 6.10 फीट पानी, फतहसागर भरने वाले तालाबों में आया पानी
उदयपुर. मानसून की मेहरबानी उदयपुर पर बरकरार है। अब उदयपुर की झीलों को भरने की बारी है। अभी पिछोला झील में एकाएक पानी की आवक हुई है तो अब फतहसागर…