![](https://www.amolaknews.com/wp-content/uploads/2021/03/corona-e1616780876860.jpg)
![](https://www.amolaknews.com/wp-content/uploads/2021/03/corona--e1616780876860.jpg)
उदयपुर। मार्च महीना खत्म हुआ लेकिन 31 मार्चको उदयपुर में कोरोना के 112 केस सामने आए है जो बड़ा आंकड़ा है।
उदयपुर चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2123 जनों की रिपोर्ट में से 2011 की रिपोर्ट नेगेटिव व 112 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसमें शहरी क्ष़े में 63 केस है, जिनमें से 5 कोरोना वॉरियर,18 क्लॉज कॉन्टेक्ट केस है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 49 केस आए जिसमें से 2 कोरोना वॉरियर्स व 13 क्लॉज कॉन्टेक्ट केस है।