जयपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की प्रस्तावित राजस्थान यात्रा स्थगित हो गई है। उनकी यात्रा को लेकर जयपुर से उदयपुर एवं सिरोही के जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली थी। बुधवार शाम को एकाएक उनकी यात्रा स्थगित का संदेश आया। वे 11 सितंबर को मानपुर (आबू रोड़) में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में वर्ल्ड समिट कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाली थी। राष्ट्रपति का 12 सितंबर को पुनः प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करने का कार्यकम था। उनकी यात्रा के तहत राज्यपाल कलराज मिश्र 10 सितंबर को उदयपुर आने वाले थे और गुरुवार को जिला प्रशासन की तैयारियां बैठक होनी थी।
