उदयपुर (अमोलक न्यूज़ Andolak News)। उदयपुर शहर से कैंची धाम नैनीताल के लिए गुरुवार सुबह चार साइकिल यात्री निकले। यात्रियों को सुबह यहां से विदा किया और उसके बाद वे पूरे जोश के साथ साइकिल पर अपने सफर के लिए निकले।
उदयपुर के साइकिलिस्ट जितेंद्र पटेल (आयरनमैन), रचित सिंघवी (साइकिलिस्ट एवं रनर), ऋषभ जैन (आयरनमैन), शुभम कोठारी (साइकिलिस्ट एवं रनर)साइकिल पर इस यात्रा के लिए रवाना हुए।
प्रातः 5:30 बजे सरदारपुरा स्थित हनुमान मंदिर से रवाना हुए ये सभी यात्री 26 जनवरी 2026 तक कैंचीधाम (नैनीताल) तक 1050 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी करेंगे।
रचित सिंघवी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लव ऑल–फीड ऑल–सर्व ऑल है मतलब कि सभी से प्रेम करो, सभी को खिलाओ, सभी की सेवा करो। हमारा मकदस समाज सेवा और मानवता की भावना को बढ़ावा देना है।







