उदयपुर। महावीर युवा मंच के सोमवार को हुई वार्षिक बैठक में डॉ. तुक्तक भानावत को आगामी वर्ष के अध्यक्ष चुना गया। यह घोषणा चुनाव अधिकारी अर्जुन खोखावत ने ज़ूम एप पर हुई वार्षिक वर्चुअल बैठक में की।
मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने कहा कि सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया वह हम सब के लिए स्वागत योग्य है। कोरोना जैसे संक्रमण काल में डॉ. भानावत की सेवाएँ मंच के लिए और अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने अपने समय में हुई विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए डॉ. भानावत की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। कोषाध्यक्ष ओम पोरवाल ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
डॉ. भानावत ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते सबके सहयोग, सम्बल एवं विश्वास से चली आ रही मुख्य प्रवृत्तियों को कोरोनासंक्रमण को देखते और अधिक स्वास्थ्य संरक्षण सेवा से जुड़े कार्यक्रमों को शुरू करने की मंशा प्रगट की।
बैठक में निर्मल पोखरना, डॉ. सुमन जैन, आलोक पगारिया, संजय नागोरी, हर्षमित्र सरूपरिया, मधु सामर, प्रमीला पोरवाल, भगवती सुराणा, मुकेश हिंगड़, रमेश सिंघवी, सतीश पोरवाल, बसंत खिमावत, राजेश चित्तौड़ा, कमल कावडिय़ा, नीता खोखावत, प्रमीला पोरवाल, मधु सुराणा, रंजना भानावत, ऋतु सिंघवी और मंजुला सिंघवी ने विचार व्यक्त किये। संजोयन नीरज सिंघवी ने किया एवं धन्यवाद की रस्म विक्रम भंडारी ने अदा की।

बता दें कि डा भानावत उदयपुर में पत्रकारिता से जुड़े है और वे जार के अध्यक्ष भी रह चुके है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *