टॉप न्यूज/राजनीति

माइशा मेहता का इंडिया बुक आँफ रिकार्ड में नाम दर्ज

माइशा मेहता का इंडिया बुक आँफ रिकार्ड में नाम दर्ज

उदयपुर। उदयपुर की 3:5 ऑफ रिकॉर्ड में अपना साल की माइशा मेहता ने इंडिया बुक आँफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। यह रिकॉर्ड उसने योगा में बनाया। माइशा ने 50 सेकण्ड में 15 योगा आसन वृक्षासन, शीर्षासन, अधोमुख वृक्षासन, कपोतासन, समकोणासन, उस्तरासन, पर्वतासन, उत्तानासन, शलभासन, भुजंगासन, धनुरासन, मरजरीआसन, अधोमुख सवासन, वीरभद्रासन हैमांक (एरियन) पर किये हैं।

माइशा को INDIA BOOK OF RECORD में “MAXIMUM AERIAL YOGA POSES PERFORMED BY A KID USING HAMMOCK” का टाइटल मिला है। माइशा 2.5 साल की उम्र से योगा अभ्यास कर रही है। उसे यह वह अपने दादाजी को योगा करते हुए देखती थी और तभी से उसका लगाव योगा से है। उसके प्रेरणास्त्रोत दादाजी चतर सिंह मेहता है। वर्तमान में वह श्रीमती अनिता बाबेल से प्रशिक्षण ले रही है। वर्तमान में वह सीडलिंग नर्सरी स्कूल की कक्षा एलकेजी की छात्रा है।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *