उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से जैन जरूतमंदों बालिकाओं की शिक्षा छात्रवृति हेतु बालिका शिक्षा फाउण्डेश का उद्घटान संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता, समंवयक चन्द्रप्रकाश चोरडिया के मुख्य आतिथ्य एवं महामंत्री मनीष गलूंडिया के विशिष्ठ आतिथ्य में रोटरी बजाज भवन में हुआ। इस दौरान सभी अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

 महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत का यह सपना है कि कोई भी जैन बालिका आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे इस उद्देश्य से यह बालिका शिक्षा फाउण्डेशन का गठन हुआ। जिसमें कोई भी व्यक्ति प्रतिमाह 100 रूपएं 5 वर्ष तक जमा करवाकर इस फाउण्डेशन का हिस्सा बन सकता है। दानदाताओं द्वारा फाउण्डेशन को दी गई धनराशि से बालिकाओं के शिक्षा के लिए फीस भरी जाएगी, दानदाता सीधे क्यू आर कोड के माध्यम से बैंक में भी धनराशि जमा करा सकता है। अगर कोई एक साथ एक वर्ष के लिए राशि जमा कराते है तो 1200 रूपए एवं एक साथ 5 वर्ष के लिए राशि जमा कराने पर 5100 रूपए जमा करवा सकते है। मुख्य संरक्षक फत्तावत ने इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुडऩे की अपील की है। महामंत्री सोनल सिंघवी ने बताया कि इस फाउडेशन की संयोजिका सुषमा इंटोदिया, प्रीति कोठारी एवं सुनीता बेलावत के संयोजन में इसका संचालन होगा। कार्यक्रम में स्वागत विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया। महामंत्री सोनल सिंघवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं संचालन कल्पना वस्तावत द्वारा किया गया। 

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *