दुकान में धमकी भरा पत्र डाल कन्हैया हत्याकांड जैसा खौफ का डर बताया, दो भाई गिरफ्तार, उदयपुर पुलिस ने खोला मामला

उदयपुर। जिले के सराड़ा पुलिस ने दुकान में धमकी भरा पत्र डालने के मामले में दो भाई को गिरफ्तार किया है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 27—28 दिसम्बर की रात को गोविन्द पटेल निवासी झाडोड सराडा की खाद बीज की दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव कर उसकी दुकान में धमकी भरा पत्र डाला। जिसमें गोविन्द पटेल को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड की तरह जान से मारने की धमकी दी गयी थी। मामले की रिपोर्ट में गोविन्द पटेल ने अपने पडोसी और रिश्तेदार देवीलाल पटेल पर शंका जाहिर की थी। गोविन्द पटेल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये थे। जिस पर मुकेश कुमार सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व राजेन्द्रसिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक, सराडा के सुपरविजन में प्रवीणसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, सराडा मय टीम द्वारा आसूचना संकलित कर एवं तकनीकी सहायता से अनुसंधान किया गया तो सामने आया कि गोविन्द और देवीलाल आपस में चाचा ताउ के भाई है। देवीलाल की झाडोल में पुरानी खाद बीज की दुकान है और गोविन्द पटेल ने भी पास में ही करीब 20-25 दिन पहले खाद बीज एवं सरस डेयरी प्रोडक्ट की दुकान खोल ली। जिससे देवीलाल को दुकान में घाटा होने लगा। जिसे लेकर देवीलाल और गोविन्द में पहले कहासुनी हुई थी। इसके अलावा खेत पर सिंचाई के पानी को लेकर भी गोविन्द पटेल और देवीलाल के पिता धुलजी के बीच कहासुनी हुई थी। जिस कारण इनके द्वारा गोविन्द को डराने के लिए ऐसी धमकी दी गई। जिस पर देवीलाल व उसके भाई को डिटेन कर पूछताछ की गयी तो उन्होनें बताया कि गोविन्द को सबक सिखाने व दुकान खाली करवाकर भगा देने के लिए दोनो भाईयों ने प्लान बनाया कि रात को गोविन्द पटेल की दुकान पर पत्थर फेंकेगे व उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह गोविन्द पटेल को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी समुदाय विशेष के व्यक्ति के नाम से खत लिखकर इसकी दुकान में डाल देंगे। जिससे गोविन्द पटेल मार डालने की धमकी से डरकर मौत का खौफ पैदा होने से दुकान खाली कर यहां से भाग जायेगा।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि योजना के मुताबिक जितेन्द्र उदयपुर से एक कार से अपने दो साथियों को लेकर 27 व 28 की मध्य रात्री को करीबन 1.30-1.45 बजे झाडोल पंहुचे। पहले जितेन्द्र ने धमकी भरा पत्र दुकान में डाल दिया तथा फिर तीनों ने रोड़ पर पडे पत्थर व ईंट दूकान के दरवाजे पर फेंक कर मारने शुरू कर दिये। उस समय गोविन्द तथा उसकी पत्नी दोनों उठकर दुकान की छत पर आ गये और कौन हैं, कौन हैं चिल्लाने लगे। जिस पर तीनों वहां से भाग गये। दुकान पर पथराव करने एवं धमकी भरा पत्र डाल गोविन्द पटेल के साथ साथ पूरे समाज में कन्हैयालाल हत्याकाण्ड का हवाला दे खौफ पैदा करने के जुर्म में देवीलाल व जितेन्द्र को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है एवं शेष मुल्जिमों की तलाश जारी है। पुलिस की टीम में प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, जीवतराम, प्रतापसिंह, हिम्मतसिंह, मांगीलाल, हितपालसिंह शामिल थे।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन