उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में गुरुवार को इन्द्र देवता ने मेहरबानी दिखाई। शहर में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक बारिश हुई लेकिन बारिश अच्छे से हुई। बारिश को लेकर लम्बे समय से लोगों को इंतजार था और बारिश से शहर की सड़कें पानी-पानी हो गई।
सुबह करीब डेढ़ घंटे तक हुई तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया लेकिन लोग बारिश से खुश थे। सड़कों पर पानी ही पानी हो गया और कई जगह पेड़ गिरे तो कई नाले व नालियां उफान पर थी।
मौसम विभाग ने 9 से 11 सितम्बर तक उदयपुर में जबरदस्त बरसात का अनुमान लगाया था। पहले दिन गुरुवार को ऐसा ही हुआ। सुबह के एक घंटे में लगभग आधा इंच बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सुशीला मीणा से की मुलाकात
उदयपुर। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान द्वारा प्रशंसा के बाद चर्चित हुई आदिवासी प्रतिभा सुशीला मीणा और उसके परिजनों से गुरुवार को सांसद डॉ.मन्नालाल रावत भी उसके गांव रामेर…