मावली कस्बा बंद, सीपी जोशी बोले यहां ऐसा कुछ नहीं होने देंगे, कलेक्टर ने सरकार को निरस्ती की रिपोर्ट भेजी

उदयपुर. उदयपुर के मावली कस्बे में आज बाजार बंद हैं। लोग एकत्रित हुए है। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं होने देंगे। वे बोले कि फतहनगर कस्बे में भी हमारी निगरानी रहेगी।

यहां से देखे वीडियो…

बंद के दौरान वहां पहुंचे सीपी जोशी ने कहा कि यह जमीन निरस्त होगी।इससे पहले ही आज बंद को देखते कई ​स्कूलों ने पूर्व में ही आज के दिन अवकाश घोषित कर दिया जिससे स्कूल बंद रहे। सर्व समाज ने पुराना बस स्टैंड पर जुटने का आह्वान किया जिसके बाद मावली में लोग जुटे और नारे लगाते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंच रहे है।

मावली कस्बे में आवंटित मदरसे की जमीन निरस्त करवाने की मांग पर सोमवार को आमजन का आक्रोश फूट पड़ा। सर्व समाज के आह्वान पर बंद के तहत स्थिति यह थी कि एक भी दुकान खुली नहीं दिखी। डबोक में भी बंद का असर देखने को मिला। लोग चाय-पानी तक को तरस गए।

इस दौरान सर्व समाज सुबह 10 बजे पुराना बस स्टैंड पर जुटा, जहां से रैली के रूप में मुख्य चौराहा होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मदरसे को आवंटित जमीन को निस्त कराने के लिए हर वर्ग कृत संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर ने संयुक्त शासन सचिव को मावली उपखंड अधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर पत्र भेजकर आवंटन निरस्त कराने की अनुशंसा की है। रैली में मावली उपखंड मुख्यालय सहित फतहनगर, खेमली, घासा, पलानाकलां, डबोक सहित पूरी तहसील के गांव-कस्बों से सर्व समाज के लोग पहुंचे। रैली को लेकर 100 जवानों का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया था।

एसडीएम ने मदरसे के लिए आवंटित जमीन की तहसीलदार, थानाधिकारी मावली व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी से जांच करवाई थी। इसके बाद कलेक्टर को पत्र भेजकर मदरसे के लिए आवंटित जमीन को निरस्त करवाने की अनुशंसा की थी। पत्र में बताया कि मावली में आराजी संख्या 5330 / 1745 व आराजी संख्या 5331 / 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा में से 0.0700 हेक्टेयर जमीन मदरसा को आवंटित हुई थी। आवंटित जमीन जलभराव क्षेत्र मैं होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। जमीन का निरीक्षण करने पर यह सामने आया था कि यह जमीन पड़त होकर गड्डेनुमा है। इसमें आधे भाग में पानी भरा हुआ है।

पानी भरा होने से यह जमीन सुप्रीम कोर्ट के अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। मदरसा के लिए यह जमीन पिछली कांग्रेस सरकार में वर्ष 2021 में आवंटित हुई थी। आवंटित जमीन गांव मावली के गायत्रीनगर में है, यह क्षेत्र हिंदू बहुल है तथा आवंटित जमीन के सामने हिंदू समाज का श्मशान है। आवंटित जमीन दो भागों में विभाजित है। इसके बीच से हाईटेंशन लाइन निकल रही है। इससे जनहानि का अंदेशा भी है।

मातृशक्ति भी नहीं रही पीछे
इस दौरान निकाली गई रैली में मातृशक्ति भी पीछे नहीं रही। वे भी हाथों में भगवा झंडे लेकर नारेबाजी करती पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाते चल रही थी। रैली में सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, विधायक प्रत्याशी रहे कृष्णगोपाल पालीवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राव, फतहनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश चपलोत, आकाश वागरेचा, भाजापा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, संपत सामोता, जीवनसिंह, निखिल खंडेलवाल, निर्मल लोढ़ा आदि शामिल थे। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मावली कस्बे में चप्पे चप्पे पर तैनात रहा। एएसपी अंजना सुखवाल, मावली थानाधिकारी रमेश कविया, डबोक थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया, कुराबड़ थानाधिकारी चैलसिंह सहित अन्य जाब्ता पुराने बस स्टैंड से लेकर तहसील कार्यालय पर तैनात रहा।

बंद को लेकर सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी। मावली नहीं बल्कि आसपास के गांव के विद्यालयों में भी छुट्टी की घोषणा की गई। दोपहर तक बड़ी तादाद में लोग मावली पहुंचे जहां मदरसे की जमीन को निरस्त करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया और फिर एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर अपनी मांग से भी अवगत कराया। इससे पहले तहसील कार्यालय के बाहर आयोजित सभा को जनप्रतिनिधियों के अलावा संत समाज ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन के दौरान समस्त हिंदू समाज से लोग भगवे झंडे लेकर मावली की सडक़ों पर विरोध करते हुए नजर आए।

मावली तहसील के आसपास के गांवों में भी बाजार बंद रखे गए है, इसमें फतहनगर, सनवाड़, घासा, डबोक, पलानाकंला, खेमली आदि गांव भी शामिल है।

क्या बोले सीपी जोशी देखे वीडियो

यह है विरोध का पूरा मामला

पूर्व कांग्रेस सरकार ने 2021 में मावली में आराजी संख्या 5330 1745 व आराजी संख्या 5331 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की थी। इन लोगों का आरोप है कि आवंटित जमीन जलभराव क्षेत्र में होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। इधर, विरोध और बंद को देखते हुए मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने आवंटित जमीन का आवंटन निरस्त करवाने की अनुशंसा कर कलेक्टर को भेज दिया है।

Related Posts

रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से लेकसिटी में दौड़े

उदयपुर। देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से आयोजित हिन्दुस्तान जिंक की…

नहीं रही ‘जीजी’ सूर्यकांता व्यास, जोधपुर में आज निधन

जोधपुर। सुरसागर से पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का आज सुबह निधन हो गया। 87 साल की सूर्यकांता व्यास लंबे समय से बीमार चल रही थीं।बेटे शिवकुमार व्यास के अनुसार आज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से लेकसिटी में दौड़े

  • September 29, 2024
  • 4 views
रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से लेकसिटी में दौड़े

नहीं रही ‘जीजी’ सूर्यकांता व्यास, जोधपुर में आज निधन

  • September 25, 2024
  • 7 views
नहीं रही ‘जीजी’ सूर्यकांता व्यास, जोधपुर में आज निधन

जिंक सिटी उदयपुर 29 सितंबर 2024 को भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन की मेजबानी करेगा

  • September 24, 2024
  • 12 views
जिंक सिटी उदयपुर 29 सितंबर 2024 को भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन की मेजबानी करेगा

उदयपुर में 1265 कार्यों के लिए 650.11 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी, देखे सूची

  • September 24, 2024
  • 17 views
उदयपुर में 1265 कार्यों के लिए 650.11 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी, देखे सूची

Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc

  • September 24, 2024
  • 11 views
Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान

  • September 23, 2024
  • 9 views
माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान