जयपुर/उदयपुर। omicron को लेकर Rajasthan से बड़ी खबर आ रही है कि प्रदेश में 21 नए केस आए है। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा जयपुर में 11, अजमेर में 6, उदयपुर में 3 केस आए है।
पुणे की लैब से मिली जांच रिपोर्ट के सरकार व प्रशासन सकते में आर गए है। #Udaipur में #Corona के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री होने के साथ ही जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। केस की पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूचना के अनुसार नाइजीरिया से उदयपुर लौटा युवक और उदयपुर निवासी पत्नी मिले ओमिक्रॉन संक्रमित मिले है। उदयपुर में मिले संक्रमित में एक 48 वर्षीय पुरुष हाथीपोल में, 46 वर्षीय महिला है, दोनो नाईजीरिया से आए है, एक अन्य 73 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीनगर सविना निवास है।