उदयपुर। रणथंभौर टाईगर रिजर्व के पूर्व फिल्ड डायरेक्टर रिटायर्ड आईएफएस और दक्षिण राजस्थान में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पर्यावरणविद् राहुल भटनागर को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण का विशेषज्ञ सदस्य नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के सहायक वन महानिरीक्षक साजिद सुल्तान द्वारा भटनागर को इस संबंध में एक पत्र भेजकर उनकी नियुक्ति के बारे में जानकारी दी गई है। इस पत्र में भटनागर के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के महासचिव रवि सिंह व देशभर के 6 अन्य विशेषज्ञों को एक्सपर्ट मेंबर नियुक्त किया गया है। भटनागर को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण का विशेषज्ञ सदस्य नियुक्त किए जाने पर ग्रीन पीपल सोसायटी और वागड़ नेचर क्लब के सदस्यों ने हर्ष जताया है।
गणतंत्र गौरव सांस्कृतिक संध्या की रिहर्सल की, इस बार MGGS पहाड़ा आयोजक
उदयपुर (अमोलक न्यूज़ Andolak News)। उदयपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टाउनहॉल स्थित नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर होने वाले गणतंत्र गौरव सांस्कृतिक संध्या को लेकर आज…








