उदयपुर। आपात स्थिति से निपटने के लिए सदैव प्रतिबद्ध एनडीआरएफ की टीम ने 6वी वाहिनी कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना कुमार के निर्देशानुसार उदयपुर के करणी माता रोपवे पर मॉक ड्रील कर बचाव कार्यों का सफल प्रदर्शन किया। एनडीआरएफ की टीम ने राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीना के पर्यवेक्षण एवं जीङी हेमंत कुमार शर्मा के नेतृत्व मे एनडीआरएफ के रेस्क्यू टीम के साथ आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जाने वाले बचावकार्याे व मॉक अभ्यास का सफल प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम ने अपने साथ लाये गये रोपवे से बचाव संबंधित उपकरण एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से रोपवे आपातकाल में फसे रहे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया। इसमें लोगों का रोपवे एवेकुशन व घायल लोगों को स्टेबल किया, फंसे लोगों को शीट रेप्लिंग, सीढि़यों तथा चेयर के माध्यम से निकाला गया जो काफी उच्च स्तर का एवं प्रभावशाली रहा। इस मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एनडीआरएफ टीम के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने पर खलबली मच गई। बैग में पांच डेटोनेटर गुल्ले और छड़ियां…