टॉप न्यूज/राजनीति

पदमश्री अलंकृत मूलचंद लोढ़ा, शिक्षाविद शर्मा व पत्रकार कपिल श्रीमाली का अभिनंदन

पदमश्री अलंकृत मूलचंद लोढ़ा, शिक्षाविद शर्मा व पत्रकार कपिल श्रीमाली का अभिनंदन

उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति का होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल एवं रविंद्र अग्रवाल ने बताया समिति द्वारा अग्रसेन नगर स्थित अग्रसेन भवन में होली स्नेह मिलन एवं फाग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पधारे हुए सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई.

वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया की मशहूर भजन गायक शूरवीर सिंह एवं पार्टी द्वारा दी गई धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच सर्व समाज एवं धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे वात्सल्य सेवा समिति का होली स्नेह मिलन एवं स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में पधारे हुए सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं वात्सल्य सेवा समिति द्वारा वर्ष भर में किए गए धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया एवं साध्वी ऋतंभरा जी के संभावित उदयपुर प्रवास कार्यक्रम की सभी को जानकारी दी।

महामंत्री पारस सिंघवी ने कहा साध्वी ऋतंभरा जी ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पुनर्स्थापना एवं वंचितों, शोसीतो, एवं अनाथजनों के उत्थान हेतु अपना जीवन समर्पित कर रखा है उन्हीं के विचार पर चलते हुए आगामी वर्ष में वात्सल्य सेवा समिति द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को समिति से जोड़ने का काम किया जाएगा। समिति के संरक्षक दिनेश भट्ट एवं मानक अग्रवाल ने बताया की वात्सल्य सेवा समिति द्वारा होली स्नेह मिलन के अवसर पर पदम श्री अलंकृत श्रीमान मूलचंद जी लोढ़ा, शिक्षाविद नारायण लाल जी शर्मा एवं लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल जी श्रीमाली को सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया।


पदम श्री अलंकृत मूलचंद जी लोढ़ा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर समाज सेवा का संकल्प लेकर किशोर पीढ़ी को एक नया दिशा निर्देशन किया है। संघ में रहते हुए करीब 30 वर्षों तक प्रचारक के नाते विभिन्न स्थानों पर कार्य किया है। सन् 2000 में संघ कार्य से निवृत्ति लेकर वनवासी क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा एवं संस्कार जागरण का नव संकल्प लिया। इस संदर्भ में डूंगरपुर जिले के वनवासी गांव में जागरण जनसेवा मंडल की स्थापना करके नेत्र चिकित्सालय, विद्यालय, छात्रावास, भोजनशाला तथा अनेक प्रकार के सेवा कार्यों का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस पर आपको पद्मश्री अलंकरण से विभूषित किया जाने की घोषणा हुई है।

समिति के संरक्षक दिनेश भट्ट ने कहा की सामाजिक, शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने जीवन को समर्पित करने वाले विरले प्रबुद्ध जनों को सम्मानित एवं अभिनंदन करते हुए समिति गौरवान्वित महसूस कर रही है। महिला समिति अध्यक्ष अंजू सोनी , महामंत्री सुधा अग्रवाल एवं सुमित्रा जोशी ने आगामी 23 मार्च को समाजोत्सव समिति द्वारा मनाए जाने वाले नववर्ष कार्यक्रम की जानकारी सभी को दी एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया

होली के फाग उत्सव पर कार्यक्रम में सूर्य सिंह एंड पार्टी द्वारा होली के पर्व पर एवं भगवान श्री कृष्ण के मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए जिसे उपस्थित श्रोताओं ने तल्लीनता से आनंद लिए इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं पुरुष द्वारा फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम के अंत में भव्य महा आरती की गई।
कार्यक्रम का संचालन ब्रज लाल सोनी एवं विक्रम अग्रवाल द्वारा किया गया.। अभिनंदन पत्र का वाचन राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया । धन्यवाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा दिया गया.

फाग उत्सव कार्यक्रम में सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ,पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी , संरक्षक पवन शर्मा, गुणवेंद्र सिंह मेड़तिया, केके गुप्ता, मानक अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, धारेंद्र सालगिया, सुरेश मित्तल, डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री, गोविंद दीक्षित, राकेश मूंदड़ा, किरण नागोरी, श्री रतन मोहता , नंद लाल अग्रवाल, जगदीप मंगल ,रमेश ता यलिया, अशोक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नलिन गुप्ता,होटल संस्थान दक्षिण राजस्थान सचिव राकेश चौधरी होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही गुनेंद्र मेड़तिया महिला समिति अध्यक्ष अंजू सोनी , महामंत्री सुमित्रा जोशी ,सुधा अग्रवाल,संगीता माली, पूर्व उप महापौर लोकेश द्विवेदी वैश्य जिला सम्मेलन अध्यक्ष अनिल नाहर, दिनेश मकवाना, पूनम छापरवाल, पंडित दिलीप जी जोशी, प्रदीप श्रीमाली , राजेश स्वर्णकार इत्यादि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *