नागौर, जोधपुर। नागौर के जायल के पूर्व विधायक राम सिंह कुड़ी के पोते का शव संदिग्ध हालत में मिला। उनकी कार खड़ी थी। ऐसे में आसपास के राहगीरों ने जब विक्रम सिंह कुड़ी (50) को स्टेयरिंग पर बेसुध गिरे देखा और कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी गई।
जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके की 12वीं रोड पर यह शव मिला है। पुलिस ने बताया- बुधवार शाम 4 बजे के करीब 12वीं रोड सर्कल से जलगोग रोड पर एक ट्रैवल्स ऑफिस के सामने कार में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कार का गेट खोला तो ड्राइवर स्टेयरिंग पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते है कि विक्रम सिंह अपने परिवार के साथ जोधपुर में रहते थे।
इनरव्हील क्लब दिवस ने कृष्ण महोत्सव धूमधाम से मनाया
उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास की सभी सखियों ने मिलकर कृष्ण महोत्सव पर भजन कीर्तन पर झूम कर आनंद लिया।क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर भगवान…