उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त किए। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मुकेश सांखला, वृताधिकारी सराडा राजेन्द्रसिंह जैन ने सुपरविजन में थाना सराडा टीम द्वारा गांव उदपुरीया व कुलदेवी मन्दिर सल्लाडा के पास गोमती नदी से अवैध बजरी का खनन कर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मय ट्रोली बजरी से भरे हुए को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर किया। दोनेा ट्रैक्टरो के चालक व मालिक के विरूद्व थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
इनरव्हील क्लब दिवस ने कृष्ण महोत्सव धूमधाम से मनाया
उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास की सभी सखियों ने मिलकर कृष्ण महोत्सव पर भजन कीर्तन पर झूम कर आनंद लिया।क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर भगवान…