उदयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से षष्टम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसलमेर में आयोजित हुई, जिसमें उदयपुर जिला उपविजेता रहा।
जिला कलेक्टर कार्यालय के खेल मंत्री व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि दल के उदयपुर लौटने पर उपविजेता की ट्रॉफी जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को एडीएम सिटी श्रीमती प्रभा गौतम व एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर की मौजूदगी में सुपुर्द की गई। कलेक्टर ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस टीम में सुरेंद्र सिंह चुंडावत, जितेंद्र चौबीसा, नरेश पालीवाल, रोशन डांगी, शशांक जोशी, जगत सिंह झाला, संजय भट्ट, संजय वैष्णव, जगदीश सोनी, गोविंद लाल मेहता, शंकर लाल डांगी, राजेंद्र सिंह, मुकेश कल्याणा आदि का योगदान रहा।
राइजिंग राजस्थान : सलूंबर में 32 एमओयू के जरिए 503 करोड़ का निवेश
उदयपुर। सलूंबर में जिला स्तर पर एक दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन बुधवार को लवकुश शिक्षण संस्थान सलूंबर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलूंबर विधायक श्रीमती शांतादेवी…