उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय ने समाज शास्त्र संकाय की शोधार्थी शैली जैन को पी एच डी की उपाधि प्रदान की है। शैली ने अपना शोध कार्य ‘बदलते परिप्रेक्ष्य में सवायोजित महिलाओ के तनाव एवं समायोजन का समाज शास्त्रीय अध्ययन’ विषय पर डॉ. स्वाति भाटी के निर्देशन में पूर्ण किया।







