
उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा में उप चुनाव कायर्क्रम आने से पहले उदयपुर में शक्तावत परिवार की बहू की पक्ष में नारेबाजी हुई।
वल्लभनगर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों से ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता उदयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सुखाड़िया सर्किल के पास शक्तावत के निवास पर नारेबाजी करते हुए प्रीति शक्तावत से चुनाव लड़ने की मांग की
कार्यकर्ताओं ने साथ के साथ कहा कि प्रीती शक्तावत को कांग्रेस पार्टी को टिकट देना चाहिए।
वल्लभनगर कुराबड भींडर सहित अलग-अलग बड़े कस्बों से भी पार्टी के पदाधिकारी यहां पहुंचे। बाद में प्रीति शक्तावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी और जहां जरूरत होगी वह कार्यकर्ताओं के साथ रहेगी।
