महिला गाड़ी में बैठी, चार जनों ने वीडियो बनाए और 5 लाख मांगे, पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया

राजसमंद। राजसमंद जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत कांकरोली पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 30 दिसंबर को राजसमंद निवासी व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दी कि मेरे मोबाइल पर करीब डेढ़ माह से एक महिला नामक महिला फोन कर प्यार भरी बातें कर मिलने के लिए दबाव बना रही है।

युवती ने 30 दिसंबर को एक बजे नाथद्वारा हाईवे पर स्थित त्रिनेत्र सर्किल पर मिलने बुलाया। वहां वह महिला मेरी गाडी बैठ गई। मुझे बातों में उलझाया। इसी दौरान चार व्यक्ति गाडी के पास आए व उस औरत को अपनी पत्नी बता कर मेरे व महिला के वीडियो बनाकर मुझे धमकाया। मेरी गाड़ी में बैठकर मादडी पुलिया पर लेकर गए। जहां वीडियो व फोटो मेरे परिजनों को भेजने व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और 5 लाख रुपएस की मांग की।

रुपए नहीं होने पर पांचों आरोपी कांकरोली छोडकर कार लूटकर ले गए। वे बार- बार फोन से रुपयों की मांग करते रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों ने पीड़ित को पांच लाख रूपए के साथ पीपरडा से आगे नाथद्वारा की तरफ से आने वाली फोरलाइन की सर्विस लाईन स्थित होटल भाग्योदय के पास सुनसान जगह बुलाया।

वह रात करीब 10.30 वहां पहुंचा। रात करीब 11 बजे एक कार में दो व्यक्ति व एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। रैकी में संतोष होने पर आरोपियों ने रूपए की मांग की। पीड़ित ने बातों में उलझाकर उसे पांच हजार और बाकी का चैक से भुगतान करने की कही। इसी बीच पीड़ित ने मौका देख पुलिस को इशारा किया।

जिस पर टीम ने आरोपियों को घेरकर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संजु कांकरोली, योगेश निवासी कांकरोली और कमलेश निवासी छापरी भीलवाडा बताया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 हजार रुपए नकद व 4,95000 रूपये का चैक व कार बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामेन आया कि आरोपियों द्वारा सुनीता उर्फ शालिनी निवासी उदयपुर व गिरोह के अन्य सदस्य अबालाल भीलवाडा के साथ मिलकर हनी ट्रैप योजना करना बताया।

गिरोह का मुख्य सरगना जन्नतबानु निवासी जलचक्की कांकरोली का होना बताया। गिरोह ने कांकरोली व आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले सोने-चांदी के व्यापारी, धनवान व्यक्तियों को हनी ट्रैप करने की ओर वारदातें भी कबूल की है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई है। पुलिस टीम में थानाधिकारी के अलावा सहायक उपनिरीक्षक छोगालाल, हैड कांस्टेबल शक्तिसिंह, जगदीशचन्द्र, पूरणसिंह, महेन्द्रसिंह, उमा, कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेन्द्र, दुर्गेश और विक्रमसिंह शामिल थे।

Related Posts

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के चेयरमैन एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर…

आचार्य महाश्रमण ने आज उदयपुर सीमा से किया विहार

उदयपुर.तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा के अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठान पर किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि सायंकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन, खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, टी.आर.आई निदेशक ओ.पी. जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य के दर्शन कर उदयपुर प्रवास के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर जीतो चेयरमेन यशवन्त आंचलिया के नेतृत्व में जीतो की कार्यकारिणी का आचार्य से परिचय कराया जहां महाश्रमण जी ने जीतो के सेवा कार्यों को जैन समाज के लिये उपयोगी बताया। आज प्रातः साढ़े सात बजे आचार्य ने सुखेर से प्रस्थान किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें विदा करने अलसुबह अम्बेरी पहुंचे। मार्ग में मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी आचार्य की अगवानी के लिये समूह में उपस्थित थे। सुबह ढाबालोजी रेस्टोरेन्ट में आपका प्रवास रहा, मध्यान्ह में बिनोता के लिये उन्होंने विहार किया जहां नाथद्वारा व उदयपुर के श्रद्धालुओं ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा व मंत्री अभिषेक पोखरना ने तीन दिवसीय प्रवास की सुखद सम्पन्नता पर सम्पूर्ण समाज का आभार प्रदर्शित किया।

You Missed

उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

  • December 5, 2025
  • 1 views
उदयपुर से दिल्ली और बैंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, डबोक एयरपोर्ट पर हंगामा

कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

  • December 5, 2025
  • 2 views
कोलकाता- उदयपुर एक्सप्रेस का पटना साहिब पर अस्थायी ठहराव होगा

भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

  • December 5, 2025
  • 1 views
भागवत कथा सुनने से दुख दूर होता है : पुष्कर दास महाराज

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 4 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन