सुबह-दोपहर-शाम, ढाणियों तक पहुंच रहा रामजी का काम

उदयपुर। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देशभर में चल रहे निधि समर्पण महाभियान के तहत उदयपुर जिले में भी कार्यकर्ता सुबह-दोपहर-शाम, तीन पारियों में रामजी के काम में जुटे हुए हैं। किसी ने एक दिन, किसी ने दो तो किसी ने तीन-तीन दिन रामजी के काज में समर्पित करने का संकल्प लिया है और वे द्वार-द्वार जाकर परिवारों से श्रद्धानुसार निधि समर्पण का आग्रह कर रहे हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के मकर संक्रांति से शुरू होकर 30 जनवरी तक चले पहले चरण के बाद 31 जनवरी से महाभियान शुरू हो चुका है। युवा-बुजुर्ग-मातृशक्ति की टोलियां अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर पहुंच रही हैं। पहले अभियान में जागरण पत्रक घर-घर पहुंचाए गए थे। अब महाभियान में घर-घर पहुंचकर श्रद्धानुसार निधि समर्पण करने का आग्रह किया जा रहा है। हर परिवार अपनी श्रद्धानुसार निधि का समर्पण कर रहे हैं।
महाभियान के तहत निधि समर्पण समिति की टोलियां उदयपुर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिल रही हैं और उनसे भी भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए निधि समर्पण का आग्रह किया जा रहा है। टोली में शामिल पूर्व कुलपति प्रो. बीएल चैधरी, पूर्व कुलपति डाॅ. उमाशंकर शर्मा, पूर्व कुलपति डाॅ. कैलाश सोडाणी आदि ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम आदि अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें मंदिर निर्माण की भव्यता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निधि समर्पण का आग्रह किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के उदयपुर महानगर प्रमुख अशोक प्रजापत ने बताया कि जय श्रीराम के जयघोष के साथ कहीं कार्यकर्ताओं की टोलियां सुबह निकल रही हैं, तो कहीं दोपहर के वक्त कार्यकर्ता द्वार-द्वार जा रहे हैं। यही क्रम शाम को भी हो रहा है। खास बात यह है कि कार्यकर्ताओं की टोलियों के साथ कई समाजसेवी, बुजुर्ग, युवा स्वप्रेरणा से ही उन टोलियों के साथ सम्मिलित होकर रामजी के काज में सहयोग कर रहे हैं। कई कार्यकर्ता ऐसे हैं जिन्होंने पूरा दिन महाभियान को समर्पित किया है। किसी ने एक दिन तो किसी ने एकाधिक दिन समय समर्पण का संकल्प लिया है। युवाओं की टोलियां रामजी का जयकारा लगाते हुए सुदूर ढाणियों में भी पहुंच रही हैं।
महाभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर 10 रुपये, 100 रुपये व 1000 रुपये के कूपन लेकर पहुंच रहे हैं। जिस परिवार की जैसी श्रद्धा है, वे वैसा समर्पण सहयोग कर रहे हैं। दो हजार से अधिक की राशि पर 80-जी की छूट है। साथ ही, नकद समर्पण 20 हजार रुपये तक का ही प्राप्त किया जा रहा है। इससे अधिक के समर्पण के लिए चेक ही स्वीकार्य हैं।

Related Posts

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट का को-प्रोड्यूसर और वेंडर मुंबई से गिरफ्तार

उदयपुर। उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने मुंबई से फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर और वेंडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने…

सत्य घटना से प्रेरित फिल्म ‘सागवान’ का भव्य पोस्टर विमोचन

उदयपुर, राजस्थान: राजस्थानी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, ‘सांवलिया एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सागवान’ का भव्य पोस्टर विमोचन हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों…

You Missed

राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

  • November 29, 2025
  • 3 views
राजस्थान से स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई रूट पर टेम्परेरी नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

  • November 28, 2025
  • 7 views
आचार्य महाश्रमण कल श्रीनाथजी नगरी नाथद्वारा में करेंगे पदार्पण, आज का प्रवास ओडन में

प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

  • November 28, 2025
  • 8 views
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड उदयपुर के चेयरमैन

पिम्स में 250 नव आगन्तुक एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत एवं वाइट कोट सेरेमनी

  • November 28, 2025
  • 6 views
पिम्स में 250 नव आगन्तुक एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत एवं वाइट कोट सेरेमनी