उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सभी संघटक महाविद्यालयों में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की शाखाएं शुरू करवाने के लिए कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह स्वयं सोमवार को जयपुर में एनसीसी मुख्यालय पहुंचे।
कुलपति प्रो सिंह ने एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में वर्तमान में केवल विज्ञान महाविद्यालय में ही एनसीसी की गतिविधियां संचालित होती है। कॉमर्स, आर्ट्स, लॉ एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थी एनसीसी नहीं ले पाते क्योंकि संबंधित महाविद्यालयों में इसकी इकाइयां नहीं है।

विद्यार्थियों की लंबे समय से यह मांग भी थी कि सभी महाविद्यालयों में एनसीसी की इकाइयां शुरू की जाए। इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने सोमवार को जयपुर में एनसीसी मुख्यालय पहुंचकर एनसीसी के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर पीएस राठौड़ से मुलाकात की एवं उन्हें इस बारे में अवगत कराया।

कर्नल राठौड़ में कुलपति प्रोफेसर से बातचीत के बाद आश्वासन दिया कि वे विभागीय स्तर पर बातचीत करके, प्रस्ताव तैयार करके शीघ्र ही सभी महाविद्यालयों में एनसीसी इकाई शुरू करवाने की व्यवस्था करेंगे।

About Author

Amolak News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *