उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot 3 अगस्त को जिले के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री उदयपुर में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार 3 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रस्थान कर 2 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत इसके पश्चात दोपहर 3 बजे आबूरोड (सिरोही) को अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के उदयपुर आने की सूचना प्राप्त होने से संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए प्रतिभागियों में भी उत्साह का माहौल है।