उदयपुर। राजसमंद विधानसभा के लिए भाजपा ने आखिर पूर्व मंत्री व दिवंगत राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ती माहेश्वरी को चेहरा बनाया है। भाजपा ने तीन विधानसभा उपचुनावों में टिकटों का ऐलान कर दिया। इसमें सहाड़ा से रतनलाल जाट, राजसमंद से दीप्ती माहेश्वरी व सुजानगढ़ से खेमराम मेघवाल को टिकट दिया।
पिछोला झील में 6.10 फीट पानी, फतहसागर भरने वाले तालाबों में आया पानी
उदयपुर. मानसून की मेहरबानी उदयपुर पर बरकरार है। अब उदयपुर की झीलों को भरने की बारी है। अभी पिछोला झील में एकाएक पानी की आवक हुई है तो अब फतहसागर…