जन आक्रोश यात्रा में कटारिया गहलोत के ग़द्दार शब्द पर ये बोल गए

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध उदयपुर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के जनाक्रोश यात्रा के रथ को प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने आज प्रातः स्वर्ण जयंती पार्क गोर्धन विलास से  झंडी बता कर रवाना किए।

जन आक्रोश रथ यात्रा के रथो को सभी विधानसभाओं में रवाना करने के शुभारंभ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनसंघ काल से लगाकर आज दिन तक की पार्टी की यात्रा का वर्णन किया, डॉ हेडगेवार सुंदर सिंह जी भंडारी दत्तोपंत ठेंगड़ी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि का स्मरण करते हुए कहा कि इन लोगों ने जनसंघ की स्थापना कर बिना किसी स्वार्थ के केवल विचारधारा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और उस बीजारोपण का फल आज हम खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पार्टी से जुड़ने वाला कार्यकर्ता कभी भी कोई आकांक्षा नहीं पालता है बस सिर्फ राष्ट्रधर्म का पालन करने के लिए इस पार्टी से जुड़ता है उन्होंने कार्यकर्ताओं को बोला राजस्थान में होने वाले सभी तरह के उत्पीड़न के विरुद्ध यह यात्रा हर शहर , गांव, कस्बा एवं ढाणी तक पहुंच रही है, जिसमें जनता की सहभागिता को शामिल करना यह कार्यकर्ता का मुख्य कार्य रहेगा । गहलोत सरकार जो 4 वर्षों से बेरोजगार, किसान एवं आम जनता  से मुख मोड़ रही है वह हमें सबको बताना है मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत अपने साथी को ही गद्दार कह कर उसके साथ ही मंच शेयर करते है, तो जरूर वह भी गद्दार हुआ यह बात भी जनता तक ले जानी है।श्री कटारिया ने कहा कि जब तक कार्यकर्ता अपने दिल में आक्रोश पैदा नहीं करेगा तब तक वह जनता में आक्रोश कहां से लाएगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण राजस्थान में कानून और व्यवस्था की जो हालत हुई है वह देश और दुनिया में हमारे लिए शर्मसार करने वाली है जिस प्रकार ढाई वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कन्हैया लाल तेली की सरेआम सिर काटकर की गई हत्या चीख चीख कर इस जंगलराज के बारे में बता रही है। आज प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है महिलाओं के दुष्कर्म किए लेकर हमारा प्रदेश देश में नंबर वन है। भ्रष्टाचार की पट्टी में पूरा प्रदेश जल चुका है अधिकारी बिना साबुन हजामत बना रहे हैं सरकार चलानी है इसलिए मुख्यमंत्री ने विधायकों को खुली छूट दे रखी है और इसलिए भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम किसी विचारधारा को लेकर चले हैं हम मां भारती से प्यार करते हैं उन्होंने कहा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इस सरकार की लचर व्यवस्था को लेकर पार्टी सड़कों पर उतरी है 200 रथे बनाकर प्रत्येक विधानसभा में भेजा है जनता तक इनकी नाका में भी पहुंचानी है। के पत्ते कार्यकर्ता का आह्वान किया कि इन 14 दिनों में कोई घर पर ना बैठे रथ सुना नहीं रहे रथ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता गली-गली घर-घर जाकर इस सरकार की नाकामी को बताएं उन्होंने कहा कि जितना कार्यकर्ताओं में उठाव आएगा उतना ही जनता में उठाओ आएगा उन्होंने कहा कि जब तक ठीक नहीं होगा तब तक देश ठीक नहीं होगा व्यक्ति ठीक होता है तो वातावरण ठीक होता है एक दूसरे को देख कर उनके जीवन का उत्सर्ग देख कर कार्यकर्ता तैयार होता है।कहां की इस यात्रा को सफलता दिलाई हर कार्यकर्ता की सहभागिता को जोड़ें सभी विधायक इसी काम में लगे वातावरण उठाकर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक सफलता प्राप्त करने का कार्य करें उन्होंने कहा अनुशासन हमारा आधार और विचारधारा हमारी ताकत है इसके लिए लड़ना है। 

सभा को मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, शहर जिला प्रमुख ममता पवार, जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रदेश महिला अध्यक्ष अलका मूंदड़ा राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन जिला प्रमुख ममता कुंवर पवार ने भी संबोधित किया भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व जिला उपप्रमुख सुंदरलाल भाणावत पूर्व जिला अध्यक्ष गुणवंतसिंह सिंह झाला, डॉक्टर गीता पटेल, शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल, प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा के शैलेंद्र चौहान भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा भाजपा आपदा एवं राहत सहयोग विभाग प्रदेश संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री, महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण तातेड,संभाग प्रशिक्षण एवं विस्तारक प्रभारी चंद्रशेखर जोशी रामकृपा शर्मा दीपक शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत देवीलाल शर्मा, खूबीलाल पालीवाल हंसा माली, विजयलक्ष्मी कुमावत, वंदना मीणा, मंत्री गजेंद्र भंडारी उषा डांगी सुहासिनी शर्मा करण सिंह शक्तावत भरत पुरबिया, अमृतलाल मेनारिया, दीपक बोलिया, सुशील जैन रवि नाहर, महिला मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष कविता जोशी महामंत्री रुचिका चौधरी डॉक्टर सोनीका जैन देहात महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु अग्रवाल देहात युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया शहर जिला युवा मोर्चा महामंत्री रणजीत सिंह दिगपाल हिमांशु बागड़ी मंडल अध्यक्ष देवी लाल सालवी राजेश वैष्णव विजय आहूजा जितेंद्र मारु हजारी जैन सिद्धार्थ शर्मा भूपाल सिंह राणा दूल्हे सिंह देवड़ा गिरीश शर्मा हिम्मत सिंह देवड़ा हरीश मीणा दिनेश धाबाई, आकाश बागरेचा विधानसभा संयोजक कैलाश गांधी गणपत स्वर्णकार नरेंद्र सिंह आसोलिया पार्षद भरत जोशी छोगालाल भाई हेमंत बोहरा वेनीराम सालवी रमेश जैन विद्या भावसार शिल्पा पामेचा संतोष मेनारिया लोकेश कोठारी आशा सोनी चंद्रकला बोलियां रेखा ऊंटवाल आरती वसीटा राजकुमारी गन्ना, गोपाल जोशी मनोहर चौधरी सहित मंडल, पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारीगण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविद्र श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर शहर एवं ग्रामीण विधानसभा की रथयात्रा का शुभारंभ रविवार को प्रातः 8:30 बजे सूरजपोल स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होगा तत्पश्चात दोनों ही रथयात्रा अलग-अलग मंडलों में वार्ड स्तर पर जाएंगी। शहर विधानसभा में सर्वप्रथम रथ यात्रा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में भ्रमण करेगी।

Related Posts

अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने पर खलबली मच गई। बैग में पांच डेटोनेटर गुल्ले और छड़ियां…

राज्यसभा में सांसद गरासिया बोले – स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का काम जल्द पूरा हो

जयपुर। राजस्थान के राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने संसद में केन्द्र सरकार से राजस्थान के स्वरूपगंज से मध्य प्रदेश के रतलाम तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का निर्माण शीघ्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी

  • December 5, 2024
  • 3 views
अस्पताल में विस्फोटक भरा बैग मिला, मची अफरातफरी

एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत

  • December 5, 2024
  • 6 views
एसपीएसयू उदयपुर ने ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की यात्रा की शुरूआत

राज्यसभा में सांसद गरासिया बोले – स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का काम जल्द पूरा हो

  • December 4, 2024
  • 13 views
राज्यसभा में सांसद गरासिया बोले – स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग 927-A का काम जल्द पूरा हो

राइजिंग राजस्थान : सलूंबर में 32 एमओयू के जरिए 503 करोड़ का निवेश

  • December 4, 2024
  • 35 views
राइजिंग राजस्थान : सलूंबर में 32 एमओयू के जरिए 503 करोड़ का निवेश

उदयपुर के हितार्थ सोलंकी का अंडर 16 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

  • December 4, 2024
  • 66 views
उदयपुर के हितार्थ सोलंकी का अंडर 16 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

उदयपुर के डॉ. मनु को राज्य स्तरीय सम्मान, नामचीन पत्रकार मदन मोदी के बेटे है

  • December 4, 2024
  • 40 views
उदयपुर के डॉ. मनु को राज्य स्तरीय सम्मान, नामचीन पत्रकार मदन मोदी के बेटे है