नगर निकाय के माध्यम से आमजन को सेवा देने का BJP संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने किया आव्हान

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ राजस्थान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हिस्टोरिया रॉयल के सभागार में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के मुख्य सानिध्य में संपन्न हुई।इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान भाजपा शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


नगर निकाय प्रकोष्ठ राजस्थान के उदयपुर संभाग के संभाग प्रभारी नानालाल वया ने बताया कि नगर निकाय प्रकोष्ठ की कार्यशाला का आयोजन अपने में एक महत्वपूर्ण आयोजन है जिसे यहां पर आयोजित कर अन्य संभाग में भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित हुए जिन्हें विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने शिक्षित प्रशिक्षित करते हुए उन्हें निकाय के माध्यम से आमजन को  सेवा उपलब्ध कराने के लिए कहा।प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता राजस्थान प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जी ने आए हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सदैव पर्दे के पीछे से संगठन की निष्काम सेवा करने वाले नानालाल वया बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि निकाय के माध्यम से हम जनता की सेवा बेहतर ढंग से कर सकते हैं उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला इसलिए ही आयोजित की जाती है जिसमें कार्यकर्ता का व्यवस्थित रूप से विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण किया जाता है उन्हें अपने क्षेत्र में काम करने के लिए कई प्रकार की जानकारियां प्रदान की जाती है श्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और आजादी का जो यह अमृत महोत्सव है यह कोई साधारण पर्व नहीं है अतीत के सारे कालखंड में जिन जिन लोगों ने देश के लिए उत्सर्ग किया उनका स्मरण करने का समय है श्री राम की मर्यादा एवं कृष्ण के कर्म योग को साधने का समय है उन्होंने आईडिया ऑफ इंडिया के माध्यम से बताया कि हमें गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता, संयम और कुशलता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना का विस्तार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सब काम सरकार करेगी यह सोच ठीक नहीं है हमें प्रत्येक कार्य करने के लिए जागरूकता लानी होगी उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कठिन हो सकती है लेकिन संयम एवं गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर निरंतर जन जागरण करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भाजपा की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य पद्धति का विकास करें संगठन को नीचे तक मजबूत बनाएं बैठको की नियमितता बनाएं प्रवास भी प्रारंभ हो वर्चुअल मीटिंग भी लगातार की जाए लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाकर अनुशासन के साथ विचार के प्रति आस्था रखकर कालू का विश्लेषण कर विचारधारा को आगे बढ़ाएं उन्होंने कहा कि लक्ष्य विजय ही विजय है।द्वितीय सत्र में श्री मुकेश दाधीच ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नगर निकाय प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने कार्यों के बल पर संगठन को मजबूत बनाएं विचारधारा को हर जगह पहुंचाना है यही हमारा दे होना चाहिए कोई भी जिम्मेदारी हमें संगठन दे उसकी पूरी तरह से पालना करें और दायित्व का निर्वहन करें उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी समस्या जिससे जनजीवन प्रभावित होता हो तो कार्यकर्ता के नाते हमें तुरंत उसके निदान के लिए कर्म योजना बनाकर कार्य आरंभ करना चाहिए। उन्होंने भी अपने उद्बोधन में बैठक कार्य योजना प्रशासन से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करने समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से चर्चा करने और निदान की प्रक्रिया प्रारंभ करने में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही उन्होंने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री के सीधे जनता संवाद जिसमें और कोई माध्यम नहीं है के बारे में बताया कि यह एक व्यापक सीधा जनसंपर्क है और इसमें विचारधारा की सहभागिता है उन्होंने बताया कि स्वच्छता शौचालय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योग के माध्यम से विचारधारा को आगे बढ़ाना जन-जन के खाता खुलवाना यह सभी एक राजनेता का जनता के प्रति दायित्व निर्वहन का कार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते वर्षों में किए गए कार्यों की विस्तृत में चर्चा करते हुए बताया कि बीते 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन के लिए कितनी ही जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जिससे देश के अधिकांश लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ और वह हमें आने वाले समय में आमजन के बीच में ले जाकर उन्हें इसके बारे में बताना होगा कि प्रधानमंत्री ने किस प्रकार देश की गरीब मध्यमवर्गीय जनता के लिए जो कार्य किए उससे उनके और उनके परिवार का कल्याण हुआ है।तीसरे सत्र में नगर निकाय प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश के संयोजक श्री धर्मेंद्र गहलोत ने संगठन संरचना एवं प्रवास कार्यक्रम पर अपने विचार रखें एवं कार्यकर्ताओं को संगठन की मूल परिभाषा से अवगत कराते हुए कहा कि हम जो भी कार्य करें उसमें संगठन के साथ राष्ट्र का कल्याण हो समाज का कल्याण हो ऐसी भावना रखें।चौथे सत्र में निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री महेंद्र बोहरा अजमेर नगर निगम के महापौर  नीरज जैन एवं धर्मेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास हर घर नल योजना स्वामी जी रोजगार योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं का शिक्षण प्रशिक्षण किया इस सत्र में किस प्रकार निकाय के माध्यम से हम छोटे से छोटे व्यापारी रेहडी वाले एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों एवं आमजन का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीपांचवें एवं अंतिम सत्र में उदयपुर नगर निगम के महापौर श्री गोविंद सिंह टांक ने नगर निकाय के माध्यम से किस प्रकार जनता को सहयोग एवं सहायता कर सकें के लिए किस प्रकार पार्षद नियम कायदे कानून को ध्यान में रखते हुए कार्य करें और इस प्रकार की कार्यशाला का एक अच्छी नगर पालिका और निकाय के लिए बहुत ही महत्व है। उन्होंने कहा कि जन सेवा करते हुए हमें हमेशा बहुत ही सावधानी पूर्वक काम करना होता है जयपुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा कोई भी कार्य हमसे ना हो जिससे हमारी सेवा की भावना कहीं और रह जाए और हम गंदी राजनीति के चलते किसी अन्य परेशानी में फंस जाय।इस अवसर पर जिला संयोजक लोकेश द्विवेदी सहित निकाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रमेश सोनी भूपेंद्र जैन महेंद्र पाल सिंह लाखेरी प्रभु प्रजापत शोभा मेहता धनपाल स्वामी चंचल कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Posts

फील्ड क्लब में वोटिंग शुरू, कौन बैठेगा सेक्रेटरी की कुर्सी पर

डॉ. तुक्तक भानावत उदयपुर। उदयपुर शहर के प्रतिष्ठित फील्ड क्लब के चुनाव के लेकर आज रविवार को मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में पूरा उत्साह है। अब देखने वाली…

विधायक डांगी ने किया लेक्रोज प्रतिभाओं का अभिनंदन

उदयपुर। ओलम्पिक खेल लेक्रोज की राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का विधायक उदयलाल डांगी ने सम्मान कर बधाई दी।लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया राजस्थान व राजस्थान लेक्रोज संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

फील्ड क्लब में वोटिंग शुरू, कौन बैठेगा सेक्रेटरी की कुर्सी पर

  • March 23, 2025
  • 5 views
फील्ड क्लब में वोटिंग शुरू, कौन बैठेगा सेक्रेटरी की कुर्सी पर

IHCL का उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा शुरू, देखे तस्वीरों में..

  • March 22, 2025
  • 8 views
IHCL का उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा शुरू, देखे तस्वीरों में..

उदयपुर के पत्रकारों ने एडिटर शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

  • February 17, 2025
  • 24 views
उदयपुर के पत्रकारों ने एडिटर शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

साउथ दिल्ली की आरती को उदयपुर में शमशान पर जलाने वाला बॉयफ्रेंड ही निकला

  • February 16, 2025
  • 24 views
साउथ दिल्ली की आरती को उदयपुर में शमशान पर जलाने वाला बॉयफ्रेंड ही निकला

उदयपुर में देहलीगेट पर मेहता चैंबर की 22 दुकानों को किया सीज

  • February 14, 2025
  • 26 views
उदयपुर में देहलीगेट पर मेहता चैंबर की 22 दुकानों को किया सीज

विधायक डांगी ने किया लेक्रोज प्रतिभाओं का अभिनंदन

  • February 13, 2025
  • 27 views
विधायक डांगी ने किया लेक्रोज प्रतिभाओं का अभिनंदन